ऑकलैंड में ISIS आतंकी ने 6 लोगों को चाकू मारा, पुलिस ने मुठभेड़ में मारा

ऑकलैंड में आतंकी हमला, ISIS जिहादी ने कई को मारा चाकू

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Auckland

न्यूजलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डेन ने भी माना आतंकी हमला थी चाकूबाजी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड एक सुपर मार्केट में आतंकी हमला होने की खबर है. प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि एक आईएसआईएस आतंकी ने कई लागों को चाकू मारा है. हालांकि ऑकलैंड पुलिस ने हमलावर को गोली मारकर ढेर कर दिया है. पता चला है कि यह आईएसआईएस आतंकी श्रीलंकाई मूल का था. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन ने भी चाकूबाजी की घटना को आतंकी हमला करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज जो हुआ वह निंदनीय था, नफरत से फरा हुआ था और गलत था. उन्होंने कहा कि हमलावर एक श्रीलंकाई नागरिक था, जो 2011 में न्यूजीलैंड आया था. इस आतंकी हमले में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. 

Advertisment

यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

चाकूबाजी जेसिंडा आर्डेन आतंकी हमला ऑकलैंड Mass Stabbing Knifeman Auckland terror attack न्यूजीलैंड ISIS आईएसआईएस Newzealand
      
Advertisment