अब छोटे देशों को लक्ष्य बनाने की कोशिश कर रहा है यह खूंखार आतंकी संगठन: सिरिसेना

आईएस के सरगना बगदादी दिखाई दिया. इस वीडियो में जारी संदेश में उसने बताया कि सीरिया के बागूज में संगठन को हुए नुकसान का बदला लेने के लिए श्रीलंका में ईस्टर संडे के दिन धमाका किया गया.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
अब छोटे देशों को लक्ष्य बनाने की कोशिश कर रहा है यह खूंखार आतंकी संगठन: सिरिसेना

File Pic

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने बुधवार को मीडिया में दिए गए इंटरव्यू में बताया कि खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अब नई रणनीतिक के तहत अब छोटे देशों को निशाना बनाने की नई रणनीति शुरू की है. श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने आईएसआईएस के सरगना बगदादी को संदेश भेजा है. उन्होंन अपने संदेश में लिखा है 'मेरे देश को अकेला छोड़ दो' 

Advertisment

आपको बता दें कि सोमवार को आईएस ने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में 5 साल पहले मारे जा चुके आतंकी संगठन आईएस के सरगना बगदादी दिखाई दिया. इस वीडियो में जारी संदेश में उसने बताया कि सीरिया के बागूज में संगठन को हुए नुकसान का बदला लेने के लिए श्रीलंका में ईस्टर संडे के दिन धमाका किया गया.

श्रीलंकाई राष्ट्रपति सिरिसेना ने कहा कि मेरे देश के अधिकारी इस बात से वाकिफ हैं कि श्रीलंका के कुछ लोगों ने पिछले एक दशक में आईएस से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए विदेश यात्राएं की थीं. उन्होंने कहा कि उनके पास आतंकी संगठन आईएस के लिए संदेश है, 'मेरे देश को अकेला छोड़ दो' वहीं श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि बगदादी ने धमाकों के बारे में जो बयान दिया है उसकी जांच की जाएगी. पुलिस ने बताया कि ईस्टर संडे के दिन आत्मघाती हमलों को अंजाम देने वालों के बीच पारिवारिक संबंध थे.

वहीं ईस्टर संडे ब्लास्ट में आतंकी हमलों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति ने राष्ट्रपति सिरिसेन को बुधवार को अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी गई है और इसमें कहा गया है कि आईएस जैसे आतंकी समूह से लड़ने के लिए श्रीलंका को अब अलग से तरह से सोचना पड़ेगा. समिति छह मई को पूर्ण रिपोर्ट पेश करेगी.

Source : News Nation Bureau

Terror Organisation ISIS IS supremo Baghdadi Sri Lankan President Mathrepala Sirisena Terrorism Maithripala Sirisena Sri Lanka terrorist attack
      
Advertisment