आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के मध्य प्रांत होम्स में प्रतिद्वंद्वी विद्रोही गुट के लिए जासूसी करने के आरोप में पांच युवाओं का सिर कलम कर दिया है। एक ब्रिटिश युद्ध निगरानी समूह ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- फ्रांस में आपातकाल की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव, 2017 में होना है चुनाव
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सीरिया के मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने कहा कि आईएस ने हत्या का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दक्षिणी होम्स के मरुस्थल वाले इलाके में वह पांच युवाओं को हथकड़ी लगाए हैं।
ये भी पढ़ें- यमन में हवाईअड्डे के पास हुआ आत्मघाती हमला, 33 सैनिकों की मौत
आईएस द्वारा जारी किए गए वीडियो में यह दिखाया गया है कि युवाओं ने यह स्वीकार किया है कि वह विद्रोही समूह के संपर्क में। अल-अलनिया और बदीयत होम्स के इलाकों के आतंकवादी संगठनों की सूचना विद्रोही गुट को दे रहे थे।
Source : IANS