जासूसी के आरोप में आईएस ने 5 युवाओं के सिर किए कलम

सीरिया के मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने कहा कि आईएस ने हत्या का एक वीडियो जारी किया है।

सीरिया के मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने कहा कि आईएस ने हत्या का एक वीडियो जारी किया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जासूसी के आरोप में आईएस ने 5 युवाओं के सिर किए कलम

आईएस ने 5 युवाओं के सिर किए कलम- Getty Image

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के मध्य प्रांत होम्स में प्रतिद्वंद्वी विद्रोही गुट के लिए जासूसी करने के आरोप में पांच युवाओं का सिर कलम कर दिया है। एक ब्रिटिश युद्ध निगरानी समूह ने यह जानकारी दी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- फ्रांस में आपातकाल की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव, 2017 में होना है चुनाव

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सीरिया के मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने कहा कि आईएस ने हत्या का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दक्षिणी होम्स के मरुस्थल वाले इलाके में वह पांच युवाओं को हथकड़ी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- यमन में हवाईअड्डे के पास हुआ आत्मघाती हमला, 33 सैनिकों की मौत

आईएस द्वारा जारी किए गए वीडियो में यह दिखाया गया है कि युवाओं ने यह स्वीकार किया है कि वह विद्रोही समूह के संपर्क में। अल-अलनिया और बदीयत होम्स के इलाकों के आतंकवादी संगठनों की सूचना विद्रोही गुट को दे रहे थे।

Source : IANS

IS IS killed 5 person espionage activity
      
Advertisment