IS चीफ बगदादी को अपनों से ही मिला धोखा, अमेरिकी सेना को दी ये बड़ी जानकारी

’इथावी ने अहम जानकारी दी थी, जिससे इराकी मल्टी-सिक्योरिटी एजेंसीज टीम को बगदादी की आवाजाही और उसके छिपने के ठिकानों से जुड़ी पहेली सुलझाने में मदद मिली थी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
IS चीफ बगदादी को अपनों से ही मिला धोखा, अमेरिकी सेना को दी ये बड़ी जानकारी

अबू बक्र अल-बगदादी( Photo Credit : फाइल)

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का सरगना अबू बक्र अल बगदादी शनिवार को अपने तीन बेटों के साथ मारा गया. बगदादी को मारने के लिए अमेरिका ने एक सैन्य अभियान चलाया जिसके बाद उसे यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में इराकी रक्षा अधिकारियों ने बताया कि, 'इराकी खुफिया एजेंसियों को लंबे समय से बगदादी की तलाश थी. इन एजेंसियों को फरवरी 2018 में बगदादी के एक सहयोगी से उसके ठिकानों और आवाजाही से संबंधित बड़ी जानकारी हासिल कर ली थी.' तुर्की ने इस्माल अल -इथावी नाम के बगदादी के इस सहयोगी को गिरफ्तार करके इराक को सौंपा था. 

Advertisment

एक इराकी रक्षा अधिकारी ने मीडिया से बात चीत में बताया कि, ’इथावी ने अहम जानकारी दी थी, जिससे इराकी मल्टी-सिक्योरिटी एजेंसीज टीम को बगदादी की आवाजाही और उसके छिपने के ठिकानों से जुड़ी पहेली सुलझाने में मदद मिली थी.’  अधिकारी ने आगे बताया कि, 'इथावी ने हमें खुद को मिलाकर उन 5 लोगों के बारे में जानकारी दी जो सीरिया में बगदादी से मिल रहे थे, उसने इन लोगों द्वारा इस्तेमाल की गई जगहों के बारे में भी बताया था.' इथावी ने अधिकारियों को बताया था कि बगदादी पकड़े जाने से बचने के लिए सब्जियों से भरी मिनी बस का प्रयोग अपने लड़ाकों के साथ करता था.'

यह भी पढ़ें-अमेजन के संस्थापक बेजोस फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

आपको बता दें कि इथावी इस्लामिक साइंस में PHD था और एजेंसियां बगदादी के 5 बड़े सहयोगियों में से इथावी को एक मानती थीं. इराकी रक्षा अधिकारियों ने बताया कि, इथावी साल 2006 में अलकायदा में शामिल हुआ था, साल 2008 में अमेरिकी फौजों ने इथावली को गिरफ्तार किया था और उसे 4 साल के लिए जेल भेज दिया था. बगदादी ने इथावी को ‘धार्मिक निर्देश’ देने और इस्लामिक स्टेट कमांडरों के चयन जैसी बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी थीं. साल 2017 में जब इस आतंकी संगठन का बड़ा हिस्सा बिखर गया, तो इथावी अपनी सीरियाई पत्नी के साथ सीरिया भाग गया.

यह भी पढ़ें-पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को दूसरे भ्रष्टाचार मामले में 29 अक्टूबर तक जमानत मिली

इस अधिकारी ने आगे बताया कि, साल 2019 के बीच में उन्हें इस बात का पता चला था कि बगदादी सीरिया (इदलिब) के गांवों में अपने परिवार और 3 करीबी सहयोगियों के साथ आवाजाही कर रहा था. इसके बाद इथावी की मदद से उस घर का पता लगाया गया जहां बगदादी ठहरा हुआ था. अधिकारियों ने यह जानकारी CIA को दे दी, जिसने पिछले 5 महीनों में एक सेटेलाइट और ड्रोन के जरिए उस लोकेशन की निगरानी की. हाल में ही बगदादी अपने परिवार के साथ सब्जियों वाली मिनी बस में सवार होकर एक गांव पहुंचा और वहीं पर वो अपने तीन बेटों के साथ अमेरिकी फौजों के हाथों मारा गया. 

यह भी पढ़ें- PM मोदी के सऊदी अरब दौरे से पहले पाक ने अपने एयर स्पेस का उपयोग करने से रोका

IS Chief Baghdadi US Army Abu Bakar al-Baghdadi Baghdadi Killed by US Army
      
Advertisment