मक्का के इमाम ने कहा, आईएस और अल-कायदा का इस्लाम से कोई संबंध नहीं

मक्का के मुख्य इमाम शेख सालेह बिन अब्दुल्लाह बिन हुमाद ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अल-कायदा का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है क्योंकि यह शांति का धर्म है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मक्का के इमाम ने कहा, आईएस और अल-कायदा का इस्लाम से कोई संबंध नहीं

इस्लामिक स्टेट (आईएस)

मक्का के मुख्य इमाम शेख सालेह बिन अब्दुल्लाह बिन हुमाद ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अल-कायदा का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है क्योंकि यह शांति का धर्म है।

Advertisment

निजी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता एक अभिशाप है जिसे कि पारस्परिक मतभेदों को हल कर और 'कलमा-ए-हक' का अनुसरण करके खत्म किया जा सकता है।

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, इमाम ने कहा कि जेहाद का ऐलान केवल राष्ट्र कर सकता है, कोई संगठन या लोगों का कोई समूह नहीं।

उन्होंने कहा कि कुरान के अनुसार, बिना किसी कारण के एक व्यक्ति की हत्या पूरी मानवता की हत्या है।

इमाम ने यह भी कहा कि आपसी मतभेदों और असहिष्णुता के कारण मुस्लिम देश कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भारत की पाकिस्तान को दो टूक, आतंकियों से सांठ-गांठ बर्दाश्त नहीं

Source : IANS

Mecca IS islam Al Qaeda Islamic State
      
Advertisment