पूर्वी मोसुल को मुक्त कराने के लिए इराकी सैनिकों ने छेड़ी आर पार की लड़ाई, इस इलाके में है आईएस का कब्जा

मोसुला में इराकी सेना ने आइएस आतंकियों के खिलाफ दूसरे चरण की लड़ाई की शुरुआत कर दी है। मोसुल के पूर्वी जिलों पर सेना ने गुरुवार को धावा बोला।

मोसुला में इराकी सेना ने आइएस आतंकियों के खिलाफ दूसरे चरण की लड़ाई की शुरुआत कर दी है। मोसुल के पूर्वी जिलों पर सेना ने गुरुवार को धावा बोला।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पूर्वी मोसुल को मुक्त कराने के लिए इराकी सैनिकों ने छेड़ी आर पार की लड़ाई, इस इलाके में है आईएस का कब्जा

इराकी सैनिकों ने पूर्वी मोसुल की लड़ाई का दूसरा चरण किया शुरू

मोसुला में इराकी सेना ने इस्लामिक स्टेट (आइएस) आतंकियों के खिलाफ दूसरे चरण की लड़ाई की शुरुआत कर दी है। मोसुल के पूर्वी जिलों पर सेना ने गुरुवार को धावा बोला। इस इलाके में चकरीबन एक महीने से संघर्ष रुका हुआ था।

Advertisment

दो सप्ताह पहले मोसुल के दक्षिण में तैनात किए गए हजारों केंद्रीय पुलिस को भी दक्षिण पूर्वी जिले की ओर रवाना कर दिया गया है। नौ सप्ताह पहले शुरू हुई लड़ाई में मोसुल के एक चौथाई हिस्से पर सेना कब्जा कर चुकी है।

सेना के वरिष्ठ कमांडर जनरल नेज्म जाबौरी ने कहा, 'मोसुल को आजाद कराने के लिए यह दूसरे चरण का अभियान है। विशेष बल, केंद्रीय पुलिस और हम अग्रिम मोर्चे पर हैं।'

इस लड़ाई में मोसुला के इंतिसार जिले में आतंकवाद विरोधी दस्ता भी सेना के साथ है। गुरुवार सुबह दक्षिण पूर्वी जिले से सफेद धुआं उठता दिखा। उत्तरी मोर्चे पर गोलाबारी चल रही थी। इराकी सेना ने एक आत्मघाती कार बम को उसके लक्ष्य से पहले ही नाकाम कर दिया।

Source : News Nation Bureau

Iraq IS Mosul attack
Advertisment