मोसुला में इराकी सेना ने इस्लामिक स्टेट (आइएस) आतंकियों के खिलाफ दूसरे चरण की लड़ाई की शुरुआत कर दी है। मोसुल के पूर्वी जिलों पर सेना ने गुरुवार को धावा बोला। इस इलाके में चकरीबन एक महीने से संघर्ष रुका हुआ था।
दो सप्ताह पहले मोसुल के दक्षिण में तैनात किए गए हजारों केंद्रीय पुलिस को भी दक्षिण पूर्वी जिले की ओर रवाना कर दिया गया है। नौ सप्ताह पहले शुरू हुई लड़ाई में मोसुल के एक चौथाई हिस्से पर सेना कब्जा कर चुकी है।
सेना के वरिष्ठ कमांडर जनरल नेज्म जाबौरी ने कहा, 'मोसुल को आजाद कराने के लिए यह दूसरे चरण का अभियान है। विशेष बल, केंद्रीय पुलिस और हम अग्रिम मोर्चे पर हैं।'
इस लड़ाई में मोसुला के इंतिसार जिले में आतंकवाद विरोधी दस्ता भी सेना के साथ है। गुरुवार सुबह दक्षिण पूर्वी जिले से सफेद धुआं उठता दिखा। उत्तरी मोर्चे पर गोलाबारी चल रही थी। इराकी सेना ने एक आत्मघाती कार बम को उसके लक्ष्य से पहले ही नाकाम कर दिया।
Source : News Nation Bureau