इराक में सरकारी सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) से भीषण लड़ाई लड़ते हुए पश्चिमी मोसुल के कुछ अन्य इलाकों को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जबकि आईएस को निशाना बनाकर किए गए एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई हमले में आईएस के छह आतंकवादी मारे गए।
इसे भी पढ़ें: उत्तरी सीरिया में मस्जिद पर हवाई हमला, 42 लोगों की गई जान
संयुक्त अभियान कमान से जुड़े अब्दुल-आमिर याराल्लाह ने अपने बयान में कहा कि आतंकवाद-रोधी सेवा के कमांडोज ने आईएस आतंकवादियों के साथ भीषण लड़ाई लड़ी और पश्चिम में नबलुस इलाके को मुक्त करा लिया तथा इसकी कुछ इमारतों पर इराकी झंडे फहरा दिए। सीटीएस के विशेष बल आसपास के कई इलाकों में भी आईएस से लड़ रहे हैं।
जेओसी ने अपने बयान में कहा कि इस बीच, अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने हवाई हमलों में छह आईएस आतंकवादियों को मार गिराया। ये हमले पश्चिम मोसुल में आईएस के कब्जे वाले सूक अल-शारीन इलाके में हुए।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में सैन्य अड्डे पर हमला, जवाबी कार्रवाई में 11 आतंकवादी मारे गए
इराकी प्रधानमंत्री व सैन्य बलों के कमांडर-इन-चीफ हैदर अल-अबादी ने 19 फरवरी को मोसुल के पश्चिमी हिस्से से आईएस आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान चलाए जाने की घोषणा की थी।
Source : IANS