इराकी सेना पहुंची मोसुल के क़रीब, इस्लामिक स्टेट में मची खलबली

इराकी सेना ने कहा है कि वह मोसुल शहर की सीमा तक पहुँच गए हैं और हवाई अड्डे से महज़ तीन किलोमीटर की दूरी बची है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
इराकी सेना पहुंची मोसुल के क़रीब, इस्लामिक स्टेट में मची खलबली

फाइल फोटो

इराकी सेना ने कहा है कि वह मोसुल शहर की सीमा तक पहुँच गए हैं और हवाई अड्डे से महज़ तीन किलोमीटर की दूरी बची है। इराकी सेना को यह कामयाबी दो साल बाद मिली है। इस्लामिक स्टेट ने दो साल पहले मोसुल पर कब्ज़ा कर इसे अपनी 'ख़िलाफ़त' का हिस्सा घोषित कर दिया था।

Advertisment

इस बढ़त से इराकी सेना का मनोबल बढ़ा है लेकिन आगे की कार्रवाई कठिन होगी। बीते शनिवार खबर आई थी कि इराकी सेना से बचने के लिए इस्लामिक स्टेट के आतंकी मोसुल में हजारों लोगों का अपहरण कर उन्हें अपनी ढ़ाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे तीन दिन पहले इस्लामिक स्टेट ने 232 लोगों का कत्ल कर दिया था, जिसमें 190 पूर्व इराकी सैनिक और 42 आम नागरिक शामिल थे।

ये भी पढ़ें: इस्लामिक स्टेट को मोसुल से खदेड़ने के लिए कुर्दों ने किया बड़ा हमला

आपको बता दें कि मोसुल इस्लामिक स्टेट का आखिरी मजबूत जगह बची है, जहाँ से उन्हें खदेड़ने के लिए के लिए इराकी सेना ने सैन्य अभियान चलाया रखा है। इराकी सरकार के आंकलन के मुताबिक़ मोसुल शहर में इस्लामिक स्टेट के 10,000 से भी कम आतंकी बचे हैं।

Source : News Nation Bureau

Iraq Caliphate Mosul Iraqi Forces Islamic State
      
Advertisment