आतंकवाद के लिए दोषी इराकी प्रचारक मुल्ला क्रेकर गिरफ्तार

मुल्ला क्रेकर पर इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े हैं और इस पर पश्चिमी देशों पर हमले की साजिश रचने का इल्जाम है.

मुल्ला क्रेकर पर इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े हैं और इस पर पश्चिमी देशों पर हमले की साजिश रचने का इल्जाम है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
demo photo

प्रतिकात्‍मक चित्र

नार्वे ने इराक-कुर्द मूल के विवादित कट्टरपंथी प्रचारक मुल्ला क्रेकर को गिरफ्तार किया है. आतंकवाद की साजिश के लिए इटली में दोषी ठहराए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. वर्ष 1991 से नार्वे में शरणार्थी के रूप में रहने वाले क्रेकर (63) पर इटली ने रावती शाक्स संगठन चलाने का आरोप लगाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पाकिस्‍तान की इस घोषणा से भारत को बड़ा फायदा, बालाकोट के बाद हुआ था 491 करोड़ रुपये का नुकसान

रावती शाक्स ऐसा नेटवर्क है जिसके तार कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े हैं और इस पर पश्चिमी देशों पर हमले की साजिश रचने का इल्जाम है. क्रेकर का असली नाम नजामुद्दीन अहमद फराज है. उत्तरी इटली के बोलजाने में एक अदालत ने उसकी गैरमौजूदगी में सोमवार को उसे आतंकवाद की साजिश के लिए 12 साल की सजा सुनायी. पांच अन्य सह- आरोपियों को भी सजा दी गयी.

World News ISIS Terrorism Iraqi campaigner Mulla Cracker
Advertisment