ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों का पालन करेगा इराक: प्रधानमंत्री

अबादी ने कहा, 'यह सिद्धांत का विषय है कि हम नाकाबंदी और प्रतिबंधों (ईरान के खिलाफ) के खिलाफ हैं, जो केवल समाजों को नष्ट करता है।'

अबादी ने कहा, 'यह सिद्धांत का विषय है कि हम नाकाबंदी और प्रतिबंधों (ईरान के खिलाफ) के खिलाफ हैं, जो केवल समाजों को नष्ट करता है।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों का पालन करेगा इराक: प्रधानमंत्री

हैदर अल-अबादी, इराक के प्रधानमंत्री

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने कहा है कि इराक अपने हितों की रक्षा के लिए ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों का पालन करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अबादी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इराक सैद्धांतिक रूप से इस तरह के 'अन्यायपूर्ण' प्रतिबंधों के खिलाफ है।

Advertisment

अबादी ने कहा, 'यह सिद्धांत का विषय है कि हम नाकाबंदी और प्रतिबंधों (ईरान के खिलाफ) के खिलाफ हैं, जो केवल समाजों को नष्ट करता है।'

अमेरिकी प्रतिबंधों के अनुपालन से इराकी रुचि को नुकसान पहुंचने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'हम ईरान के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों से सहानुभूति नहीं रखते हैं, लेकिन हम अपने लोगों के हितों की रक्षा के लिए उनका पालन करेंगे।'

अमेरिका ने मंगलवार को मई में सौदा करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले के परिणामस्वरूप 2015 के ऐतिहासिक परमाणु समझौते के तहत ईरान पर आर्थिक प्रतिबंधों के पहले दौर को फिर लागू किया।

और पढ़ें- वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस पर हमले के मास्टरमाइंड की हुई पहचान

प्रतिबंधों में कीमती धातुओं, अमेरिकी डॉलर के लेनदेन, साथ ही साथ ईरान के ऑटो क्षेत्र में ईरान के व्यापार को लक्षित किया है। अमेरिकी प्रतिबंधों का दूसरा दौर नवंबर में ईरानी तेल निर्यात पर प्रतिबंध लगाने और ईरान के केंद्रीय बैंक से निपटने के लिए प्रभावी होगा।

Source : IANS

iran Iraq US Haider al-Abadi
Advertisment