Advertisment

इराक के सुरक्षाबलों ने IS के 5 आतंकवादियों को मार गिराया, जब्त किए अवैध हथियार

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने किरकुक पुलिस अधिकारी अली अल-ओबैदी के हवाले से बताया, 'इराकी सेना, पुलिस और अर्धसैनिक हश्द शादाबी के बलों ने किरकुक से 20 किलोमीटर दूर अल-मुलतका में एक संयुक्त अभियान चलाया और पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया'

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
इराक के सुरक्षाबलों ने IS के 5 आतंकवादियों को मार गिराया, जब्त किए अवैध हथियार

इराक के सुरक्षा बलों ने 5 आईएस आतंकवादियों को मार गिराया, हथियार जब्त

Advertisment

बगदाद : इराक (Iraq) के किरकुक प्रांत में सुरक्षा बलों ने बुधवार 6 फरवरी को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (Terrorist group Islamic State) के पांच आतंकवादियों को मार गिराया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने किरकुक पुलिस अधिकारी अली अल-ओबैदी के हवाले से बताया, 'इराकी सेना, पुलिस और अर्धसैनिक हश्द शादाबी के बलों ने किरकुक से 20 किलोमीटर दूर अल-मुलतका में एक संयुक्त अभियान चलाया और पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया.'

यह भी पढ़ें- बिहार में नक्सलियों तक पहुंचा ISIS कनेक्शन! मिले सबूतों से उड़ी नीतीश सरकार की नींद 

उन्होंने कहा, 'मारे गए पांच आईएस आतंकवादियों में से तीन आत्मघाती हमलावर थे जिन्होंने विस्फोटक बेल्ट पहन रखी थी.' अल-ओबैदी ने कहा कि संयुक्त बल ने कार्रवाई के दौरान गोला-बारूद और विभिन्न प्रकार के हथियारों को भी जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ें- ISIS मॉड्यूल: पंजाब और उत्तरप्रदेश में कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी, लुधियाना से एक शख्स गिरफ्तार

बता दें कि महाराष्ट्र ATS ने आईएसआईएस (ISIS) कनेक्शन के सिलसिले में राज्य में कई जगह छापेमारी कर 9 युवकों को हिरासत में लिया था, जो कथित तौर पर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने वाले थे. बताया जा रहा है कि इस मामले में महाराष्ट्र के बाहर भी कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं. एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए सभी संदिग्ध सीरिया जाने वाले थे. वहां उन्हें फिदायीन ट्रेनिंग दी जानी थी. हिरासत में लिए गए पांच संदिग्ध औरंगाबाद और चार ठाणे जिले के मुंब्रा के रहने वाले हैं.

Source : IANS

Iraq Weapons Terrorist group Islamic State seized illegal weapons IS militants ISIS Iraq security forces
Advertisment
Advertisment
Advertisment