इराक PM बोले, इस साल इराक से खत्म हो जाएगा आतंकवादी संगठन IS

इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने इस वर्ष देश से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पूरे सफाये की उम्मीद जताई है।

इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने इस वर्ष देश से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पूरे सफाये की उम्मीद जताई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
इराक PM बोले, इस साल इराक से खत्म हो जाएगा आतंकवादी संगठन IS

इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी (फाइल)

इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने इस वर्ष देश से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पूरे सफाये की उम्मीद जताई है।

Advertisment

अबादी ने मंगलवार को टेलीविजन पर प्रसारित एक संवाददाता सम्मेलन में आईएस के खिलाफ इराकी सुरक्षा बलों की जीत की सराहना की। उन्होंने मिश्रित जाति वाले किरकुक प्रांत के हवीजा में चलाए गए अंतिम अभियान की खासतौर पर सराहना की।

अबादी ने कहा, 'इराकी बलों ने उन इलाकों (हवीजा के पास) को मुक्त करा लिया, जहां पूर्ववर्ती सरकार के दौरान कोई बल पहुंच तक नहीं पाया था।'

उन्होंने यह भी कहा, आज (इराक में) हर स्थान पर IS में भय का माहौल है और जैसा कि हमने वादा किया था इस साल इराक से आतंकवादी संगठन आईएस का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।

और पढ़ें: मुंबई पुलिस ने पैरोल से फरार दोषी को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार

और पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने नाइजीरियाई युवक पिटाई मामले में 5 लोगों को किया गिरफ़्तार

Source : IANS

PM Iraq IS Haider al-Abadi
Advertisment