इराक के मोसुल शहर के पास आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट की ओर से किए गए मोर्टार हमले में शनिवार को नौ लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 17 लोग घायल भी हो गए।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नीनेवेह प्रांतीय परिषद के सदस्य होसाम एदिन अल-अब्बर ने कहा कि ISIS ने मोसुल के अल-जुहूर और अल-कुदिस में भारी गोलाबारी की है।
अल-अबर ने बताया कि आईएस लड़कों के अल-कुदिस पर कब्जा कर लेने के कारण इराकी सेना घायलों को अस्पताल ले जाने में असफल रही। वहीं, अल-जुहुर फिलहाल इराकी बलों के नियंत्रण में हैं।
यह भी पढ़ें: IS ने अमेरिका में गिरजाघरों पर हमला करने की दी चेतावनी, FBI ने जारी किया अलर्ट
इराकी सेना और कुर्द बलों ने मोसुल और पूरे नीनेवेह प्रांत को मुक्त कराने के लिए 17 अक्टूबर को एक अभियान शुरू किया था।
Source : IANS