Advertisment

इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अबतक 300 से ज्यादा की मौत, 15000 घायल

सरकार विरोधी प्रदर्शन की शुरुआत के बाद से इराक में अब तक कम से कम 319 लोग मारे गए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अबतक 300 से ज्यादा की मौत, 15000 घायल

तहरीर चौक बना प्रदर्शन का केंद्र.( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

इराक में चल रहे सरकारी विरोधी प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इराकी संसदीय मानवाधिकार समिति ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले महीने से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन की शुरुआत के बाद से इराक में अब तक कम से कम 319 लोग मारे गए हैं. वहीं इराक के मानवाधिकार के लिए स्वतंत्र उच्चायोग के अनुसार, लगभग 15000 लोग इस दौरान घायल भी हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 13-14 नवंबर को, भाग लेने के लिए शी चिनफिंग ग्रीस रवाना

तहरीर चौक बना प्रदर्शन का केंद्र
अल-जज़ीरा के मुताबिक, इराकी सुरक्षा बलों ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के बाद शनिवार को बगदाद में चार प्रदर्शनकारियों को मार दिया गया था और कई टेंट जलाए गए थे. इराक में इस सरकार विरोधी प्रदर्शन का केंद्र बन चुकी तहरीर चौक से लगभग एक किलोमीटर दूर अल खलानी वाणिज्यिक क्षेत्र में इराकी सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले और जीवित गोला-बारूद का इस्तेमाल किया गया.

HIGHLIGHTS

  • इराक में अब तक कम से कम 319 लोग मारे गए हैं.
  • लगभग 15000 लोग इस दौरान घायल भी हुए हैं.
  • जनता के प्रदर्शन का केंद्र बना तहरीर चौक.
Protest Iraq Tehreer Chauk
Advertisment
Advertisment
Advertisment