logo-image

इराक: स्वास्थ्य संबंधी एहतियाती उपायों का पालन करें लोग

इराक: स्वास्थ्य संबंधी एहतियाती उपायों का पालन करें लोग

Updated on: 25 Dec 2021, 03:25 PM

बगदाद:

इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से नए साल के जश्न के दौरान स्वास्थ्य संबंधी एहतियाती उपायों का पालन करने का आग्रह किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक बयान में नागरिकों से स्वास्थ्य संबंधी एहतियाती उपायों का पालन करने, विशेष रूप से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और साथ ही टीकाकरण करने का आग्रह किया।

मंत्रालय के एक अलग बयान में कहा गया है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 322 नए मामले सामने आए, जिससे देशभर में कोरोना के मामले बढ़कर 2,092,156 हो गए हैं।

तो वहीं बीते 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,115 हो गई।

इराक जनवरी से अपने टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ा रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.