New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/13/fire-ship-in-fir-79.jpg)
फारस की खाड़ी में जहाज में लगी आग की तस्वीर जारी
ओमान की खाड़ी में गुरुवार को दो तेल के टैंकरों पर हमला हुआ, जिसकी वजह से आग लग गई. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने जहाज में आग लगने की पहली तस्वीर जारी की है. फारस की खाड़ी में जलने वाली जहाजों की पहली तस्वीर जारी की है.
Advertisment
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे जहाज के ऊपर से धुआं उठ रहा है. ये जहाज आईआर जेक सर्च या फिर रेस्क्यू शिप हो सकता है.
तस्वीर फ्रंट अल्टेयर जैसा दिखता है जो यूएई से आ रहा था.
बता दें कि गुरुवार तड़के ओमान की खाड़ी में एक संदिग्ध हमले में दो तेल टैंकरों की चपेट में आ गए, जिससे तेल की कीमतें बढ़ गईं और मध्य पूर्व में पहले से बढ़ रहे तनाव बढ़ गए है.
Source : News Nation Bureau