ईरान में यात्री विमान क्रैश, 66 लोगों की मौत की आशंका, उड़ान भरते ही ATC से टूट गया था संपर्क

ईरान में एक यात्री विमान लापता होने के बाद क्रैश हो गया। इस प्लेन में क्रू मेंबर सहित करीब 66 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोगों मारे गए हैं।

ईरान में एक यात्री विमान लापता होने के बाद क्रैश हो गया। इस प्लेन में क्रू मेंबर सहित करीब 66 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोगों मारे गए हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
ईरान में यात्री विमान क्रैश, 66 लोगों की मौत की आशंका, उड़ान भरते ही ATC से टूट गया था संपर्क

प्रतीकात्मक फोटो

ईरान में एक यात्री विमान लापता होने के बाद क्रैश हो गया। इस प्लेन में क्रू मेंबर सहित करीब 66 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोगों मारे गए हैं।

Advertisment

रिपोर्ट के मुताबिक विमान तेहरान से यासुज जा रहा था और उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया।

विमान के ईरान के ही दूसरे शहर सेमीरोम में क्रैश की सूचना मिलते के तुरंत बाद वहां सेना को आपातकालीन सेवा के सभी विभाग को अलर्ट भेज दिया गया है। प्लेन में 50-60 लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है।

और पढ़ें- PNB घोटाला: सीबीआई ने बैंक के पूर्व अधिकारी समेत 3 को किया गिरफ्तार

विमान ने तेहरान के मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्थानीय समय के मुताबिक 5 बजे उड़ान भरी थी और थोड़ी देर बाद उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।

Iran's Aseman Airlines says plane crash in southern Iran has killed all 66 people on board, reports The Associated Press.

विमान सेमीरोन शहर के पहाड़ी इलाके में क्रैश कर गया।

और पढ़ें- पीएनबी घोटाला: मोदी से कनेक्शन बताने पर सीतारमण के खिलाफ मानहानि का केस ठोकेंगे मनु सिंघवी

Source : News Nation Bureau

iran Iran passenger plane iranian passenger plane crashes
Advertisment