logo-image

सना में ईरानी राजदूत की कोरोना से मौत

सना में ईरानी राजदूत की कोरोना से मौत

Updated on: 21 Dec 2021, 03:25 PM

तेहरान:

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने मंगलवार को कहा कि हाउती मिलिशिया के नियंत्रित वाली यमन की राजधानी सना में देश के राजदूत की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक आधिकारिक बयान में खतीबजादेह के हवाले से कहा, हसन इरलू अपने मिशन की जगह पर कोरोनोवायरस से संक्रमित हो गए थे।

उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से, वह प्रतिकूल स्थिति में देश लौट आए और सभी उपचार लेने के बावजूद आज सुबह उनकी मौत हो गई।

रविवार को इराकी विमान द्वारा ईरान और सऊदी अरब के बीच बगदाद की मध्यस्थता के बाद इरलू को तेहरान लाया गया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.