logo-image

पाकिस्तान पर ईरानी सीमा रक्षकों ने दागे मोर्टार, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं

इस्लामाबाद ईरानी सुरक्षा बलों पर कई बार क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने का आरोप लगा चुका है और उसने तेहरान के साथ विरोध भी दर्ज कराया है।

Updated on: 10 Feb 2017, 06:51 PM

इस्लामाबाद:

ईरानी सीमा रक्षकों ने शुक्रवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सीमा पार मोर्टार से चार गोले दागे। पंजगुर जिले के उपायुक्त, हबीबुर रहमान ने डॉन न्यूज से कहा कि ईरानी बलों ने बगैर किसी कारण और उकसावे के पंजगुर के परोम इलाके में मोर्टार से चार गोले दागे।

उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इस्लामाबाद ईरानी सुरक्षा बलों पर कई बार क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने का आरोप लगा चुका है और उसने तेहरान के साथ विरोध भी दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें: 6.3 की तीव्रता के भूकंप से हिल गया पाकिस्तान

ईरान के साथ पाकिस्तान 900 किमी लंबी सीमा साझा करता है और दोनों देशों ने 2014 में तय किया था कि सीमा क्षेत्र से आतंकवादियों के सफाए के लिए वे खुफिया समन्वयन बढ़ाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय समाचार से जुड़ी हर खबर के लिए यहां करें क्लिक