ईरानी हैकरों का 'सुलेमानी' बदला शुरू, अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक

अमेरिका की फेडरल डिपोजिटरी लाइब्रेरी प्रोग्राम की वेबसाइट के स्थान पर शनिवार को 'ईरानी हैकर्स' शीर्षक के साथ एक पेज खुलने लगा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
ईरानी हैकरों का 'सुलेमानी' बदला शुरू, अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

खुद को ईरान के हैकर्स बताने वाले एक संगठन ने अमेरिका की एक सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक कर ली और उस पर वॉशिंगटन द्वारा ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के लिए बदले का संदेश लिख दिया. समाचार पत्र 'द गार्जियन' के अनुसार, अमेरिका की फेडरल डिपोजिटरी लाइब्रेरी प्रोग्राम की वेबसाइट के स्थान पर शनिवार को 'ईरानी हैकर्स' शीर्षक के साथ एक पेज खुलने लगा. इस पेज पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी और ईरानी झंडा दिख रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ईरान के शीर्ष कमांडर को मार अपने ही घर में घिरे ट्रंप, कई शहरों में युद्ध-विरोधी रैली

ट्रंप के चेहरे पर मिसाइलें
पेज पर लिखा था, 'सुलेमानी की शहादत..सालों तक उनके अथक प्रयासों का इनाम था.' पेज पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे पर ईरान से छोड़ी गई एक मुट्ठी से घूंसा पड़ रहा है और मिसाइलें उड़ रही हैं. तस्वीर पर आगे लिखा है, 'उनके जाने और ईश्वर की ताकत के साथ उनका काम और रास्ता बंद नहीं होगा और उनके खून और अन्य शहीदों के खून से अपने गंदे हाथ रंगने वाले उन अपराधियों से बदला लिया जाएगा.'

यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने अब इजरायल को साधा, ट्रंप ने ईरान को दी 52 जगह हमले की चेतावनी

कहा यह छोटा सा नमूना
काली बैकग्राउंड के पेज पर सफेद रंग से एक और कैप्शन लिखा था, 'ईरान की साइबर क्षमता का यह छोटा-सा नमूना है.' इराक में शुक्रवार तड़के एक ड्रोन हमले में सुलेमानी की मौत होने के बाद ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की धमकी दी है. ट्रंप ने कहा है कि सुलेमानी बगदाद में अमेरिका कर्मियों पर बड़ा हमला करने की योजना बना रहे थे. उन्होंने चेतावनी दी है कि अमेरिका ने ईरान के 52 ठिकानों पर निशाना लगाया हुआ है और अगर ईरान ने बदले की भावना के तहत अमेरिकी लोगों या संपत्तियों पर हमला किया तो अमेरिका उन ठिकानों पर 'तुरंत और घातक' हमला करेगा.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका की फेडरल डिपोजिटरी लाइब्रेरी प्रोग्राम की वेबसाइट हैक.
  • ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी और ईरानी झंडा.
  • ट्रंप के चेहरे पर ईरान से छोड़ी गई एक मुट्ठी से घूंसा पड़ रहा है.

Source : IANS

Qassem Soleimani Ayatollah Ali Khamenei iran American Website Hijackers
      
Advertisment