ईरानः हिजाब का विरोध कर रही महिला के चेहरे पर मारी गोली, अब तक 57 की मौत   

हदीस नजफी के अंतिम संस्कार के वीडियो में लोग उनकी तस्वीर के सामने रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने बड़ी क्रूरता से उनकी हत्या कर दी.

हदीस नजफी के अंतिम संस्कार के वीडियो में लोग उनकी तस्वीर के सामने रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने बड़ी क्रूरता से उनकी हत्या कर दी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
hafis2

hadis najafi( Photo Credit : social media)

ईरान में हिजाब के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं. महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं. वहीं ईरान के सुरक्षबल क्रूरता की सारी हदे पार कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल 20 की युवती की यहां पर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हदीस नजफी का एक वीडियो सामने आया था, इसमें वह प्रदर्शन में शामिल होने की तैयारी कर रही थीं. वह अपने खुले बालों को बांधती दिखाई दे रही थीं. गौरतलब है कि ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक कम से कम 57 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Advertisment

हदीस नजफी के अंतिम संस्कार के वीडियो में लोग उनकी तस्वीर के सामने रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने बड़ी क्रूरता से उनकी हत्या कर दी. हदीस के पेट, गर्दन, सीने, हाथ और चेहरे पर गोली मारी गई. ईरानी मीडिया के अनुसार, महसा अमीनी की हत्या के मामले में हदीस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की तैयारी कर रही थी. इस दौरान इस्लामिक रिपब्लिक के सुरक्षा बलों ने उसके सीने, चेहरे और गोली मारी. ईरान में विरोध प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हदीस के कई वीडियो मिले हैं. इससे पता लगता है कि उसे डांस का शौक था. रिपोटर्स की मानें तो उन्हें 21 सितंबर को ही गाली मारी दी गई. उन्हें अस्पताल भी लाया गया, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

ईरान में 22 साल की महसा अमीनी की मौत के बाद महिलाओं ने अपने हिजाब उतारकर आग के हवाले कर दिए हैं. महसा को हिजाब के कारण हिरासत में लिया गया था. मगर कस्टडी में ही महसा की मौत हो गई. अब यह प्रदर्शन देश में ही नहीं पूरे विश्व में होना शुरू हो गया है. लंदन में भी लोगों ने महसा अमीनी की मौत को लेकर ईरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. 16 सितंबर को अमीनी की मौत हुई थी.

HIGHLIGHTS

  • सुरक्षाबलों ने बड़ी क्रूरता से हदीस नजफी की हत्या कर दी
  • हदीस के पेट, गर्दन, सीने, हाथ और चेहरे पर गोली मारी
  •  विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की तैयारी कर रही थी हदीस

Source : News Nation Bureau

हदीस नजफी Mahsa Amini Iran Hijab विरोध प्रदर्शन protests in Iran
Advertisment