ईरान ने कहा, कश्मीर पर भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार

पाकिस्तान के लिए ईरान के राजदूत मेहदी होनरदूस्त ने कहा है कि ईरान आग्रह किए जाने पर लंबे समय से अटके कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कर सकता है।

पाकिस्तान के लिए ईरान के राजदूत मेहदी होनरदूस्त ने कहा है कि ईरान आग्रह किए जाने पर लंबे समय से अटके कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कर सकता है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
ईरान ने कहा, कश्मीर पर भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार

पाकिस्तान के लिए ईरान के राजदूत मेहदी होनरदूस्त ने कहा है कि ईरान आग्रह किए जाने पर लंबे समय से अटके कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कर सकता है।

Advertisment

होनरदूस्त ने एसोसिएटिड प्रेस ऑफ पाकिस्तान को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'दोनों देशों (पाकिस्तान और भारत) के बीच किसी भी प्रकार के तनाव या संघर्ष का न केवल दोनों देशों के विकास पर असर पड़ेगा, बल्कि साथ ही इसका अन्य क्षेत्रीय देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर भी असर पड़ेगा।'

पाकिस्तान-ईरान व्यापारिक संबंधों पर टिप्पणी करते हुए होनरदूस्त ने कहा कि दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।

उन्होंने कहा, 'रुकावटें खत्म होने के बाद हमारा भविष्य उज्‍जवल है। उम्मीद है कि हमारे व्यापारिक रिश्तों का विकास होता रहेगा।'

होनरदूस्त ने यह भी कहा कि दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों की आगामी 20वें पाकिस्तान-ईरान संयुक्त आर्थिक आयोग (जेईसी) में मुलाकात होने की संभावना है।

46 अरब डॉलर मूल्य की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के बारे में उन्होंने कहा कि यह परियोजना केवल क्षेत्र के लिए ही लाभकारी नहीं है, बल्कि वह इसमें शामिल देशों की एकजुटता की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

और पढ़ें: राजनाथ सिंह बोले, भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहा है पाकिस्तान

Source : IANS

INDIA pakistan kashmir iran
Advertisment