logo-image

America vs Iran: डोनाल्ड ट्रंप बोले- ईरानी हमले में किसी अमेरिकी सैनिक को नुकसान नहीं

America vs Iran Live: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Updated on: 08 Jan 2020, 10:17 PM

नई दिल्ली:

Iran vs America Live: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

ईरान की हकीकत समझें चीन, रूस और जर्मनी. ईरान नहीं सुधरा तो प्रतिबंध लगाएंगे. तेल और गैस के लिए हम किसी पर निर्भर नहीं है. सुलेमानी के हाथ अमेरिकी लोगों के खून रंगे हैं. अमेरिका के पास अपार शक्ति है. जरूरत नहीं है कि हम अपनी शक्ति का इस्तेमान करें.-डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 22:25 (IST)
shareIcon

सुलेमानी ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया था. सुलेमानी ने आतंकियों को ट्रेनिंग दी थी. सुलेमानी ने गृहयुद्ध जैसे हालात बनाए थे-डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 22:24 (IST)
shareIcon

वॉर्निंग सिस्टम से हमें पहले ही खबर मिल गई थी. अमेरिकी सैनिक बेस को थोड़ा नुकसान हुआ है -डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 22:23 (IST)
shareIcon

ईरान को परमाणु ताकत नहीं बनने देंगे- डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 22:09 (IST)
shareIcon

सुलेमानी अमेरिकी अड्डे पर हमले की फिराक में थे- डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

IS अमेरिका का दुश्मन है - डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 22:07 (IST)
shareIcon

अमेरिका के पास अपार शक्ति- डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

मेरे इशारे पर सुलेमानी को मारा गया- डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

सुलेमानी को बहुत पहले ही मार देना चाहिए था- डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

शुक्रिया के बदले वो डेथ टु अमेरिका बोल रहे हैं- डोनाल्ड ट्रंप 

calenderIcon 22:03 (IST)
shareIcon

हम ईरान पर नए प्रतिबंध लगाएंगे- डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

ईरानी हमले में किसी अमेरिकी सैनिक को नुकसान नहीं - डोनाल्ड ट्रंप