राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit: न्यूज स्टेट)
नई दिल्ली:
Iran vs America Live: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
ईरान की हकीकत समझें चीन, रूस और जर्मनी. ईरान नहीं सुधरा तो प्रतिबंध लगाएंगे. तेल और गैस के लिए हम किसी पर निर्भर नहीं है. सुलेमानी के हाथ अमेरिकी लोगों के खून रंगे हैं. अमेरिका के पास अपार शक्ति है. जरूरत नहीं है कि हम अपनी शक्ति का इस्तेमान करें.-डोनाल्ड ट्रंप
सुलेमानी ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया था. सुलेमानी ने आतंकियों को ट्रेनिंग दी थी. सुलेमानी ने गृहयुद्ध जैसे हालात बनाए थे-डोनाल्ड ट्रंप
वॉर्निंग सिस्टम से हमें पहले ही खबर मिल गई थी. अमेरिकी सैनिक बेस को थोड़ा नुकसान हुआ है -डोनाल्ड ट्रंप
सुलेमानी अमेरिकी अड्डे पर हमले की फिराक में थे- डोनाल्ड ट्रंप
सुलेमानी को बहुत पहले ही मार देना चाहिए था- डोनाल्ड ट्रंप
शुक्रिया के बदले वो डेथ टु अमेरिका बोल रहे हैं- डोनाल्ड ट्रंप