/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/29/44-45-a-deal-for-donald-trump-b_5.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को ईरान ने करारा जवाब दिया है। ट्रंप के 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों के वीजा कार्यक्रम में बदलाव के तहत अमेरिका में फिलहाल प्रवेश पर प्रतिबंध अब ईरान ने इस कार्रवाई का जवाब दिया है। ईरान ने अपने देश में अमेरिकी नागरिकों के प्रवेश पर बैन लगा दिया है।
ईरान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस फैसले की जानकारी दी। ईरान के एक सरकारी न्यूज चैनल पर विदेश मंत्रालय के बयान को प्रसारित किया गया।
विदेश मंत्रालय ने कहा है,'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ने ईरानी नागरिकों के खिलाफ लिए गए अमेरिका के इस अपमानजनक फैसले के जवाब में यह निर्णय लिया है। जब तक ईरान पर लगाया गया यह प्रतिबंध हटाया नहीं जाता, तब तक ईरान भी अमेरिकी नागरिकों को अपनी जमीन में प्रवेश का अधिकार नहीं देगा।'
बयान के मुताबिक, 'आतंकवाद से निपटने और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के झूठे दावों के बावजूद इस कार्यकारी आदेश की इतिहास में कड़ी निंदा होगी क्योंकि इससे चरमपंथियों और इसके समर्थकों को सहयोग मिलेगा।'
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने पहले भी अप्रत्यक्ष रूप से ट्रंप के एक अन्य कार्यकारी आदेश की आलोचना की थी जिसमें अमेरिका और मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर किए गए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपती ट्रंप ने ऑर्डर पर दस्तखत कर यह आदेश जारी किया था जिसके तहत 7 मुस्लिम देशों को अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।
ट्रंप के मुताबिक उन्होंने यह फैसला कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से अमेरिका को बचाने के लिए लिया है। ट्रंप ने ईरान, इराक़, यमन और लीबिया समेत छह अन्य मुस्लिम देशों के नागरिकों को वीज़ा जारी करने पर भी तीन महीने की रोक लगाई है।
और पढ़ें:अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने बैन की 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों की एंट्री
Source : News Nation Bureau