ईरान ने नई बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण

ईरान ने शनिवार को कहा कि उसने मध्यम दूरी की एक नई मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ईरान ने नई बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण

बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण

ईरान ने शनिवार को कहा कि उसने मध्यम दूरी की एक नई मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ईरान ने यह परीक्षण ऐसे समय में किया है, जब अमेरिका ने चेतावनी दी है कि वह इस मुद्दे को लेकर ऐतिहासिक परमाणु समझौते से अलग हो सकता है।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरान के सरकारी चैनल प्रेस टीवी ने नई बैलिस्टिक मिसाइल 'खुर्रमशहर' के सफल परीक्षण का एक फूटेज प्रसारित किया है। यह परीक्षण शुक्रवार को मिसाइल के एक सैन्य परेड में पेश किए जाने के कुछ ही घंटों बाद किया गया। 

इस सैन्य परेड में राष्ट्रपति हसन रूहानी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल हुए थे।

रपट के मुताबिक, इस मिसाइल का परीक्षण शुक्रवार देर शाम किया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के ऐरोस्पेस डिविजन के वरिष्ठ कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजिजादेह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि यह बैलिस्टिक मिसाइल एक साथ कई मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है। 

AIADMK के मंत्री का कबूलनामा, पार्टी के सभी नेताओं ने जयललिता की सेहत को लेकर जनता से झूठ बोला

हाजिजादेह ने बताया, 'यह मिसाइल ईरान की अन्य बैलिस्टिक मिसाइलों की तुलना में आकार में छोटी लेकिन अधिक प्रभावशाली है। इसे निकट भविष्य में उपयोग में लाया जाएगा।'

ईरानी सैन्यबल ने शुक्रवार को इराक के साथ 1980-1988 युद्ध की याद में एक सैन्य परेड का आयोजन किया था, जिसमें देश की उन्नत सैन्य शक्तियों को प्रदर्शित किया गया।

ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों सहित घरेलू स्तर पर निर्मित अन्य उन्नत मिसाइलों को भी प्रदर्शित किया, जिनकी मारक क्षमता 1,300 किलोमीटर से 2,000 किलोमीटर है।

ईरान ने जिस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, वह 2,000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली तीसरे प्रकार की मिसाइल है, जो कई मुखास्त्रों को ले जाने में सक्षम है। 

ईरान कई बार कह चुका है कि उसकी सैन्य क्षमताएं सिर्फ रक्षा उद्देश्यों के लिए हैं और इनसे अन्य देशों को कोई खतरा नहीं है। 

अमेरिका, ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर कई बार उस पर प्रतिबंध लगा चुका है। 

दाऊद की पत्नी मुंबई आई तब मोदी सरकार सो रही थी: कांग्रेस

Source : News Nation Bureau

iran Missile Test US Israel
      
Advertisment