/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/01/81-flag.jpg)
ईरान और ईजरायल (फाइल फोटो)
ईरान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के तेहरान पर लगाए गए परमाणु आरोपों की निंदा करते हुए इसे निरर्थक बताया।
मंत्रालय के प्रवक्ता बहरम कासिमी ने कहा कि ईरान परमाणु कार्यक्रम के बारे में नेतन्याहू का दुष्प्रचार शर्मनाक और बेहूदा है।
नेतन्याहू ने सोमवार को कुछ खुफिया दस्तावेजों का खुलासा करते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि ईरान 2015 का समझौता होने के बाद भी गुप्त तरीके से परमाणु हथियार बना रहा था।
ईरान के परमाणु समझौते को संयुक्त समग्र कार्ययोजना (जेसीपीए) के नाम से भी जाना जाता है। यह समझौता ईरान और छह वैश्विक शक्तियों के बीच हुआ था, जिसके तहत ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के एवज में तेहरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम बंद करने की शर्त थी।
नेतन्याहू ने कहा है कि समझौते के बाद भी ईरान लगातार परमाणु हथियारों का विस्तार कर रहा था। हालांकि, कासिमी ने कहा कि ये आरोप झूठ फैलाने और धोखा देने के इरादे से लगाए गए।
और पढ़ें: पवन चामलिंग भारत में सबसे अधिक समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री बने, ज्योति बसु का तोड़ा रिकॉर्ड
Source : IANS