logo-image

बदले की आग में जल रहे ईरान ने अमेरिकी ठिकानों पर किया बड़ा हमला, जानें 10 बड़ी बातें

ईरानी कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी (Qassim Soleimani) की मौत के बदले की आग में जल रहे ईरान (Iran) ने बुधवार रात को अमेरिकी एयरबेस (American Airbase) पर हमला बोल दिया.

Updated on: 08 Jan 2020, 07:49 AM

नई दिल्‍ली:

ईरानी कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी (Qassim Soleimani) की मौत के बदले की आग में जल रहे ईरान (Iran) ने बुधवार रात को अमेरिकी एयरबेस (American Airbase) पर हमला बोल दिया. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली कुल 9 बैलिस्टिक मिसाइलों से अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया है. अमेरिका के पेंटागन (Pentagon) ने ईरान के इस हमले की पुष्‍टि की है. हमले के बारे में अमेरिकी रक्षा विभाग ने राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) को पूरी जानकारी से अवगत कराया है. खुद डोनाल्‍ड ट्रंप पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ईरान ने इराक के अल असद (Al Asad) और इरबिल बेस (Irbil Base) पर अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी हैं. जानें 10 बड़ी बातें:

  1. ईरान ने अल-असद और इरबिल एयरबेस पर मिसाइल दागी
  2. 10 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलों से किया ईरान ने हमला
  3. अमेरिकी और इराकी फौज को निशाना बनाने के लिए मिसाइल दागी
  4. ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कार्रवाई
  5. अमेरिका रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने हमले की पुष्टि की
  6. अमेरिका और गठबंधन सेनाओं को अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं
  7. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं
  8. अमेरिका ने कहा- ईरान की हर हरकत का जवाब देने के लिए तैयार हैं
  9. हमले के चलते कच्चे तेल के दाम में करीब 4.5 फीसदी का उछाल
  10. बगदाद में कई अमेरिकी लड़ाकू विमान उड़ान भरते देखे गए.