/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/05/90-640x392_83315_174727.jpg)
ईरान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस्लामिक गणतंत्र में मानवाधिकार की स्थिति संबंधी अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट खारिज कर दी। समाचार एजेंसी तसनीम ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी ने कहा, 'देश के भीतर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अमेरिका के भयानक मानवाधिकार रिकॉर्ड को देखते हुए अमेरिकी सरकार को अन्य देशों में मानवाधिकार की स्थिति पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है।'
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी विदेश सचिव से मिले जयशंकर, एच1-बी वीजा और आतंकवाद की चर्चा
कासेमी ने कहा कि कोई भी अंतर्राष्ट्रीय संगठन या कानून अमेरिकी सरकार को दुनियाभर में मानवाधिकार की स्थिति पर एकतरफा और राजनीति से प्रेरित टिप्पणियां करने का अधिकार नहीं देता है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ईरान में मानवाधिकार की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा था कि 2016 में इस्लामिक गणतंत्र में अभिव्यक्ति, सभा, धर्म और प्रेस की आजादी के हनन समेत नागरिक आजादी पर गंभीर प्रतिबंध लगाए गए।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका से भिड़ने को तैयार चीन, करेगा रक्षा बजट में बढोतरी
समीक्षा में ईरान सरकार द्वारा कथित तौर पर मनमाने ढंग से गैरकानूनी हत्या करने को लेकर निंदा की गई है। समीक्षा के अनुसार इनमें से अधिकांश मामलों में गिरफ्तार करके मुकदमे चलाने की सही प्रक्रिया पूरी किए बिना ही मृत्युदंड दे दिया गया।
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us