Iran Presidential Election: ईरान राष्ट्रपति चुनाव में मसूद पेजेशकियान की जीत, सुधारवादी नेता के रूप में पहचान

Iran Presidential Election: ईरान राष्ट्रपति चुनाव में मसूद पेजेशकियान की जीत, सुधारवादी नेता के रूप में पहचान

Iran Presidential Election: ईरान राष्ट्रपति चुनाव में मसूद पेजेशकियान की जीत, सुधारवादी नेता के रूप में पहचान

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Masoud Pezeshkian

Masoud Pezeshkian( Photo Credit : File Pic)

Iran New President Masoud Pezeshkian: ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मसूद पेजेश्कियन ने जीत हासिल की है. देश में मसूद पेजेश्कियन की पहचान एक सुधारवादी नेता के तौर पर है. मसूद ने अपने प्रतिद्वंदी और कट्टरवादी सईद जलीली को बड़े अंतर से हराया है. मसूद इससे पहले ईरान के स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. मसूद पेजेश्कियान को एक ऐसे नेता के रूप में देखा जाता है, जो सुधारों में विश्वास रखते हैं. इसके साथ मसूद पश्चिमी देशों के साथ संबंधों को बेहतर बनाने में भी विश्वास रखते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत के बाद ईरान में राष्ट्रपति चुनाव हुए हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Hathras Stampede: हादसे के बाद 'भोले बाबा' का पहला बयान- VIDEO जारी कर कही यह बात

मसूद पेजेश्कियन ने चुनाव में देशवासियों से वादा किया था कि अगर वो राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह पश्चिमी देशों के साथ संबंधों में सुधार करेंगे. इसके साथ ही ईरान में अनिवार्य रूप से लागू हेडस्कार्फ के कानून में ढील भी देंगे. मसूद ने अपने चुनाव कैंपेन के दौरान शिया धर्ममंत्र में किसी भी तरह के बदलाव का कोई आश्वसन नहीं दिया था. उनका साफ कहना था कि ईरान में शीर्ष नेता अयातुल्लाह अली आमेनेई को ही देश के हर तरह के मामलों में अध्यस्थ समझा जाएगा. आपको बता दें कि ईरान में हिजाब और हेडस्कार्फ को लेकर पिछले दिनों काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- Hathras Stampede: कोर्ट में आज मुख्य आरोपी मधुकर की पेशी, भोले बाबा का है नजदीकी

एक रिपोर्ट के अनुसार ईरान राष्ट्रपति चुनाव में मसूद पेजेश्कियन को 1.63 करोड़ वोट मिले हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी और कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को 1.35 करोड़ वोट मिले हैं. इस हिसाब से पेजेश्किय ने जलीली को 28 लाख वोटों से हराया है. 

Source : News Nation Bureau

Masoud Pezeshkian Iran Presidential Election
      
Advertisment