ईरान के पास यूरेनियन संवर्धन कार्यक्रम को विस्तार देने का कोई ठोस कारण नहीं: अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के इस बयान से पहले ईरान ने घोषणा की थी कि वह अपने फरदो संयंत्र में सेंट्रीफ्यूग का प्रयोग कर यूरेनियम संवर्धन शुरू करेगा

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के इस बयान से पहले ईरान ने घोषणा की थी कि वह अपने फरदो संयंत्र में सेंट्रीफ्यूग का प्रयोग कर यूरेनियम संवर्धन शुरू करेगा

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
ईरान के पास यूरेनियन संवर्धन कार्यक्रम को विस्तार देने का कोई ठोस कारण नहीं: अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमेरिका (America) ने कहा है कि ईरान के पास अपने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम (Uranian Enrichment Program) को विस्तार देने का कोई ठोस कारण नहीं है. अमेरिका ने यह भी कहा कि ईरान (Iran) में स्वतंत्र सत्यापन करने के अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IIA) के निर्णय का वह पूरी तरह से समर्थन करता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोर्गन ओर्टगस ने मंगलवार को कहा, 'दुर्भाग्य से, यूरेनियम संवर्धन को विस्तार देने संबंधी ईरान की गतिविधियां जारी हैं और इसमें कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है. यह कुछ ऐसा है जो वह परमाणु धमकी देने के लिए लगातार साफ तौर पर कर रहे हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: थाईलैंड में मुस्लिम विद्रोही हमलों में 15 की मौत, सेना के प्रवक्ता ने दी जानकारी

 विदेश मंत्रालय के इस बयान से पहले ईरान ने घोषणा की थी कि वह अपने फरदो संयंत्र में सेंट्रीफ्यूग का प्रयोग कर यूरेनियम संवर्धन शुरू करेगा.

उन्होंने कहा, 'हम ईरान में आईएईए की स्वंतत्र प्रमाणीकरण की भूमिका का पूरी तरह समर्थन करते हैं और किसी भी गतिविधि पर उसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं.' अमेरिका ने कहा, 'हमने स्पष्ट कर दिया है कि महत्वपूर्ण परमाणु प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन कर परमाणु संवर्धन विस्तार की ईरान की गतिविधियां गलत दिशा में एक बड़ा कदम है जो रेखांकित करता है कि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए ईरान किस तरह खतरा पैदा कर रहा है.’

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में भारतीय IT कंपनियों के साथ भेदभाव बढ़ा: रिपोर्ट

ओर्टगस ने कहा, ‘ईरान के पास फरदो या किसी भी अन्य स्थान पर यूरेनियम संवर्धन का विस्तार करने के पक्ष में कोई विश्वसनीय कारण नहीं है. यह स्पष्ट तौर पर परमाणु धमकी का प्रयास है जिससे वह राजनीतिक और आर्थिक रूप से और भी ज्यादा अलग-थलग पड़ जाए.

Source : Bhasha

iran Uranian enrichment Donald Trump America
Advertisment