हजयात्रियों की सुरक्षा के लिए ईरान सरकार ने उठाया कदम, हर यात्री को मिलेगा ई ब्रेसलेट

ईरान सरकार ने हज यात्रियों के लिए एक नया योजना शुरू की है। ईरान से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को ईरानी सरकार एक इलेक्ट्ऱॉनिक ब्रेसलेट देगी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
हजयात्रियों की सुरक्षा के लिए ईरान सरकार ने उठाया कदम, हर यात्री को मिलेगा ई ब्रेसलेट

हज यात्रा (फाइल फोटो)

ईरान सरकार ने हज यात्रियों के लिए एक नया योजना शुरू की है। ईरान से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को ईरानी सरकार एक इलेक्ट्ऱॉनिक ब्रेसलेट देगी। बताया जा रहा है कि यह कदम अपने देश के नागरिकों को होने वाली संभावित परेशानियों से बचाने के लिए है। इनसे डाटा प्रोसेस किया जा सकेगा।

Advertisment

मोहम्मदी ने बताया कि ये ब्रेसलेट हज यात्रियों के लिए बेहद लाभदायक होंगे और इनसे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। मार्च में घोषणा की गई थी कि ईरानी नागरिकों के सऊदी अरब के मक्का शहर में हज यात्रा पर जाने संबंधी रुकावटों को दूर करने के लिए ईरान सऊदी अधिकारियों से बातचीत कर रहा है।

हज और तीर्थयात्रा मामलों के ईरान के प्रतिनिधी अली काजी-अस्कर ने कहा कि अधिकांश विवादों को दूर कर लिया गया है और उम्मीद है कि हज यात्रा में आने वाली शेष रुकावटों को भी शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा।

और पढ़ें: सीपीईसी की वजह से चीन के 'बेल्ट एंड रोड फोरम' से दूर रहेगा भारत

ईरान इस साल अपने कम से कम 80,000 नागरिकों को हज यात्रा पर भेजने की योजना बना रहा है। हालांकि ईरान ने 2015 में मक्का में मची भगदड़ के बाद अपने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए पिछले साल तीर्थयात्रियों को हज पर न भेजने का फैसला किया था।

मक्का के पास स्थित मीना इलाके में मची भगदड़ में मारे गए 2300 तीर्थयात्रियों में से 450 से अधिक ईरानी नागरिक थे।

और पढ़ें: चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा सभी देशों के लिए खुला, मुद्दे का राजनीतिकरण ग़लत

Source : IANS

iran Hajj e bracelets pilgrims electronic bracelets hajj pilgrims
      
Advertisment