/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/02/64-960x0.jpg)
कतर के विमान (फाइल फोटो)
मध्य एशिया में अरब देशों के बीच राजनायिक उठापटक के बीच ईरान ने अपने हवाईक्षेत्र में कतर के विमानों को उड़ने की इजाजत दे दी है। मीडिया को यह जानकारी शनिवार को दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) ने कतर के विमानों को इस्लामिक गणराज्य से होकर उड़ने संबंधी स्वीकृति जारी की है।
दरअसल, कतर और अरब देशों के बीच एक राजनायिक विवाद के बाद सऊदी अरब, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात ने कतर के विमानों को अपने हवाईक्षेत्रों में उड़ने पर रोक लगा दी थी।
और पढ़ेंः चीन के दूसरे सबसे भारी रॉकेट की लॉन्चिंग हुई फेल
बोर्ड ऑफ पार्लियामेंट सिविल कमीशन के अध्यक्ष कोलीओल्लाह कोलीजादेह ने कहा कि कतर के अधिकारियों ने इस विषय पर ईरान के विदेश मंत्रालय से सहयोग मांगा था और एसएनएससी से इस संबंध में स्वीकृति प्राप्त की।
सऊदी अरब ने अरब क्षेत्र के कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर हाल ही में कतर के विमानों के लिए अपने हवाईक्षेत्र का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी। अरब देशों ने कतर के साथ सभी प्रकार के राजनायिक संबंधों को तोड़ने के बाद यह कदम उठाया था और कतर पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया था।
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us