ईरान ने दी अमेरिका को चुनौती, कहा-हम ट्रंप की धमकी से नहीं डरने वाले

ईरान के विदेश मंत्री जावेद जारिफ ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दी गई धमकी से ईरानी कभी नहीं डरने वाले हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ईरान ने दी अमेरिका को चुनौती, कहा-हम ट्रंप की धमकी से नहीं डरने वाले

ईरान के विदेश मंत्री जावेद जारिफ

ईरान के विदेश मंत्री जावेद जारिफ ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दी गई धमकी से ईरानी कभी नहीं डरने वाले हैं।

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ईरानी परमाणु समझौते से बाहर निकलने की धमकी दी थी और वर्ष 1979 में तेहरान में अमेरिकी दूतावास में बंधक संकट और हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को लेकर उन्होंने ईरान पर जम कर हमला किया था।

जावेद जारिफ ने ट्वीट किया, 'आरोप, धमकी और गाली बकने से ईरानी कभी डरने वाले नहीं हैं। ट्रंप को भी पता चल जाएगा, जैसा कि उनके पूर्ववर्तियों को पता चला था।'

इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शुक्रवार को कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को 'एकतरफा' निरस्त नहीं कर सकते।

ईरान के खिलाफ ट्रंप की आक्रामक टिप्पणियों के बाद रूहानी ने सरकारी टेलीविजन चैनल पर लाइव प्रसारण में कहा, 'ईरान परमाणु समझौता एक बहुपक्षीय समझौता है और इसे एक देश के राष्ट्रपति द्वारा निरस्त नहीं जा सकता।'

और पढ़ेंः सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बड़ा धमाका, 40 की मौत

Source : IANS

iran iran challenges trump threat America Trump Javed Jarif
      
Advertisment