logo-image

ईरान ने कहा अमेरिकी प्रतिबंधों से कोविड के खिलाफ लड़ाई हुई कमजोर

इन प्रतिबंधों ने कोविड-19 का मुकाबला करने के हमारे प्रयासों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.

Updated on: 27 Nov 2020, 10:44 AM

तेहरान:

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा है कि ईरान के खिलाफ अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को कमजोर किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार माजिद तख्त रवांची ने कहा, ईरान वर्तमान में किसी भी देश पर लगाए गए सबसे कठिन प्रतिबंधों का सामना कर रहा है. और इन प्रतिबंधों ने कोविड-19 का मुकाबला करने के हमारे प्रयासों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.

माजिद तख्त रवांची ने कहा, अमेरिकी प्रतिबंधों ने कुछ देशों में वित्तीय संसाधनों तक ईरान की पहुंच को सीमित कर दिया है और इसलिए कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में ईरान दवा और चिकित्सा उपकरण खरीद नहीं पा रहा है. ईरान में अब तक कोविड-19 के कुल 9,08,346 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 46,689 मौतें शामिल हैं.