ईरान ने तटीय शहर चाबहार में गुरुवार को हुए हमले के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, छह दिसंबर को सिस्तान और बलुचिस्तान प्रांत में चाबहार पुलिस मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में हमलावर सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी.
सिस्तान और बलुचिस्तान प्रांत के जाहेदान शहर के महाभियोजक अली मोवेहेदी राड ने कहा कि आतंकवादी हमले के पीछे के प्रमुख तत्वों की पहचान के लिए जांच चल रही है.
इसे भी पढ़ें : भारत ने ईरान में चाबहार आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
इरानी अधिकारियों ने इस हमले के पीछे विदेशियों को जिम्मेदार बताया है. गौरतलब है कि बंदरगाह शहर चाबहार में पुलिस मुख्यालय के बाहर गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर ने एक कार में विस्फोट कर दिया, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
Source : News Nation Bureau