New Update
ईरान ने संयुक्त राष्ट्र से रोहिंग्या मुसलमानों की दुर्दशा पर ध्यान देने की अपील की है। विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखकर म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के अधिकारों के उल्लंघन को रोकने का आग्रह किया है। प्रेस टीवी ने शनिवार को यह सूचना दी।
Advertisment
जरीफ ने शुक्रवार को लिखे अपने पत्र में रोहिंग्या मुसलमानों की दुर्दशा को अंतर्राष्ट्रीय चिंता का विषय बताया है।
पत्र में उन्होंने लिखा कि रोहिंग्या समुदाय के मुसलमानों को न केवल उनके बुनियादी अधिकारों से वंचित किया गया है, बल्कि दैनिक रूप से उनकी हत्याएं की जा रही हैं व उनके साथ हिंसक और अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।
Source : IANS