/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/03/iraeli-miile-4622.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
इजरायल ने ताजा मिसाइल हमले में दमिश्क के स्थलों को अपना निशाना बनाया। इसकी जानकारी सना एजेंसी ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई वायु रक्षा ने दमिश्क के दक्षिण-पश्चिमी ग्रामीण इलाकों में मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया क्योंकि इंटरसेप्शन की आवाज राजधानी में स्पष्ट रूप से सुनी गई थी।
सना ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से बताया कि इजरायली हमला लेबनानी हवाई क्षेत्र के अंदर से किया गया।
वायु रक्षा ने अधिकांश मिसाइलों को रोक दिया।
इस बीच, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर ने कहा कि इजरायली हमले ने दमिश्क में सैन्य स्थलों को निशाना बनाया।
इजरायली हमला सीरिया में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हमलों की कड़ी में नवीनतम है।
दक्षिणी प्रांत कुनेइत्रा में 20 अगस्त को, साइटों पर हमला करने के दो दिन बाद, इजरायल ने दमिश्क में कई सैन्य स्थलों पर हमला किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS