logo-image

2020 के बाद पहली बार इजरायल की विदेशी संपत्तियों में गिरावट : रिपोर्ट

2020 के बाद पहली बार इजरायल की विदेशी संपत्तियों में गिरावट : रिपोर्ट

Updated on: 27 Jun 2022, 09:55 AM

यरुशलम:

देश के केंद्रीय बैंक ने बताया है कि 2022 की पहली तिमाही के अंत में इजरायल के निवासियों की विदेशी संपत्ति की शेष राशि घटकर लगभग 694 अरब डॉलर रह गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बैंक ऑफ इजराइल के हवाले से कहा है, यह आंकड़ा 17 अरब डॉलर या 2.4 फीसदी की गिरावट दर्शाता है, जो अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 711 अरब डॉलर से कम है। इसे 2021 के अंत में दर्ज किया गया था।

बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 2020 की पहली तिमाही के बाद से लगातार सात वृद्धि के बाद इजरायल के निवासियों द्वारा विदेशों में रखी गई संपत्ति के आंकड़ों में यह पहली तिमाही गिरावट है।

केंद्रीय बैंक के मुताबिक, गिरावट का मुख्य कारण इजरायलियों द्वारा आयोजित विदेशी सिक्योरिटी की कीमतों में आई कमी है।

रिपोर्ट के अनुसार, विदेश में इजरायल की बकाया देनदारियां भी पहली तिमाही में लगभग 19 अरब डॉलर या 3.5 प्रतिशत कम होकर लगभग 522 अरब डॉलर हो गई, जो मुख्य रूप से गैर-निवासियों द्वारा रखी गई इजरायली सिक्योरिटी की कीमतों में आई कमी का कारण है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.