झारखंड: चाईबासा में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
सज्जाद हुसैन : सिने जगत पर मैंडोलिन का जादू चलाने वाले अनोखे संगीतकार
जब 'अंधा कानून' में अमिताभ के लिए आनंद बक्शी ने लिखा गीत, बाद में पड़ा पछताना
हमारा प्रयास जनता की समस्याओं को हल करना: पीयूष गोयल
मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सुप्रिया सुले ने महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा की उठाई मांग
IND vs ENG: 3 छक्के लगाते ही इस मामले में नंबर-1 बन जाएंगे ऋषभ पंत, रच देंगे नया इतिहास
सोना इस हफ्ते 700 रुपए से अधिक महंगा हुआ, चांदी 1.12 लाख रुपए के पार
IND vs ENG: केएल राहुल के पास मैनचेस्टर टेस्ट में होगा कीर्तिमान रचने का मौका, सिर्फ इतने रनों की है जरूरत
सीसीटीवी निगरानी में हो रही यात्रा, उपद्रवियों की पहचान के बाद पोस्टर होंगे जारी : सीएम योगी

रूस में चीन से हारा भारत, आधी रेस में खराब हुए भारतीय सेना के टैंक

रूस के मॉस्को शहर में अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेल 2017 में भारत बाहर हो गया है। इस दौरान भारत के दोनों टैंक तकनीकी खराबी की वजह से रेस को पूरा ही नहीं कर पाए।

रूस के मॉस्को शहर में अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेल 2017 में भारत बाहर हो गया है। इस दौरान भारत के दोनों टैंक तकनीकी खराबी की वजह से रेस को पूरा ही नहीं कर पाए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
रूस में चीन से हारा भारत, आधी रेस में खराब हुए भारतीय सेना के टैंक

भारतीय सेना के टैंक (फाइल)

रूस के मॉस्को शहर में अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेल 2017 में भारत बाहर हो गया है। इस दौरान भारत के दोनों टैंक तकनीकी खराबी की वजह से रेस को पूरा ही नहीं कर पाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत टी-90 टैंकर लेकर इस खेल में भाग लेने रूस पहुंचा था।

Advertisment

जब रेस शुरू हुई तो तकनीकी खराबी के बाद एक मुख्य टैंक और दूसरा रिजर्व में रखा टैंक दोनों ही आधी दूर तक ही जा सके। इसके बाद भारत को इस प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। साथ ही भारत को अयोग्य घोषित किया गया।

भारतीय सेना के लिए प्रतियोगिता का आखिरी पड़ाव ठीक नहीं रहा। वहीं इस टूर्नामेंट के शुरू में प्रतिस्पर्धियों को भारत की तरफ से कड़ी टक्कर दी जा रही थी। भारतीय सेना पूरी तैयारी के साथ इस टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंची थी और शुरुआत में भारत को विजेता के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर जारी, 2 जवान शहीद, 3 घायल

अब टूर्नामेंट में रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान और चीन मुकाबले में अगले पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि रूस और कजाकिस्तान टी-72बी3 टैंक, बेलारूस टी-72 और चीन 96बी टैंक के साथ शामिल हुए थे।

वहीं भारत ने टी-90 टैंक के साथ उतरने का फैसला लिया था। टूर्नामेंट की शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय सेना स्वदेशी टैंक अर्जुन को साथ ले जाएगी, लेकिन बाद में टी-72 टैंक के साथ उतरा। इन टैंक के साथ सेना सहज नहीं थी इसलिए टी-90 के साथ सेना ने अपना भाग्य आजमाया।

और पढ़ें: पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद, महिला की मौत

Source : News Nation Bureau

INDIA T-90 Tanks international tank biathlon 2017 tank Knocked Out International Drill
      
Advertisment