पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर इंटरनेशनल कोर्ट में आज से फिर शुरू होगी सुनवाई

भारत इस मामले में पिछली सुनवाई में ही यह आशंका जता चुका था कि अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट का फैसला आने से पहले ही पाकिस्तान उन्हें फांसी दे सकते है।

भारत इस मामले में पिछली सुनवाई में ही यह आशंका जता चुका था कि अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट का फैसला आने से पहले ही पाकिस्तान उन्हें फांसी दे सकते है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर इंटरनेशनल कोर्ट में आज से फिर शुरू होगी सुनवाई

कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में बुधवार से एक बार फिर पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव मामले पर सुनवाई शुरू हो रही है।

Advertisment

भारतीय नागरिक कुलभूषण को इसी साल की शुरुआत में जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी।

इसके बाद भारत ने इस फैसले को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर सुनवाई करते हुए 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने तक पाकिस्तान को कुलभूषण को सजा नहीं देने को कहा था।

भारत इस मामले में पिछली सुनवाई में ही यह आशंका जता चुका था कि अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट का फैसला आने से पहले ही पाकिस्तान उन्हें फांसी दे सकते है।

यह भी पढ़ें: पोखरण में फील्ड ट्रायल के दौरान अमेरिकी होवित्जर तोप का बैरल फटा, चीन की सीमा पर होनी है तैनाती

एक दिन पहले ही मंगलवार को यह आई थी कि पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसान इकबाल ने कुलभूषण जाधव के मामले को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे(सीपीईसी) से जोड़ते हुए भारत पर आतंकवाद बढ़ाने का आरोप लगया था।

अहसान इकबाल ने कहा था कि जाधव मामला इस बात का सबूत है वह सीपीईसी को तबाह करना चाहता है।

जासूसी करने और बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपी जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने बाद में जाधव की दया याचिका भी ठुकरा दी थी।

पाकिस्तान जाधव से मिलने की भारतीय उच्चायोग के अनुरोधों को भी ठुकराता रहा है।

यह भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' के सेट से तस्वीर हुई वायरल, सलमान-कैट बिता रहे खास पल

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान की कोर्ट सुना चुका है कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा
  • आईसीजे ने लगाई थी रोक, सुनवाई पूरी होने तक पाकिस्तान नहीं दे सकता फांसी
  • जाधव से मिलने की भारत उच्चायोग के अनुरोध को ठुकराता रहा है पाकिस्तान

Source : News Nation Bureau

ICJ Kulbhushan Jadhav International Court of Justice
Advertisment