जाधव मामले में जवाब दाखिल करने के ICJ ने भारत-पाक को दी नई तारीख

इंटरनैशल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में भारत और पाकिस्तान को जवाब दाखिल करने के लिए नई तारीख की घोषणा की है।

इंटरनैशल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में भारत और पाकिस्तान को जवाब दाखिल करने के लिए नई तारीख की घोषणा की है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
जाधव मामले में जवाब दाखिल करने के ICJ ने भारत-पाक को दी नई तारीख

कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)

इंटरनैशल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में भारत और पाकिस्तान को जवाब दाखिल करने के लिए नई तारीख की घोषणा की है।

Advertisment

आईसीजे ने कहा है कि जाधव मामले में भारत को 17 अप्रैल 2018 को अपना लिखित जवाब दाखिल करना होगा वहीं पाकिस्तान को 17 जुलाई 2018 तक अपना जवाब देना होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले 18 मई 2017 को कोर्ट ने इस मामले में अंतिम फैसला आने तक जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है।

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत कथित जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुना चुकी है।

भारत ने इस फैसले के खिलाफ इंटरनैशनल कोर्ट में अपील की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।

इसके बाद भारत ने जाधव तक राजनयिक पहुंच दिए जाने की मांग की थी, जिसे पहले की ही तरह पाकिस्तान ने ठुकरा दिया था। हालांकि पिछले साल दिसंबर के अंत में पाकिस्तान ने मानवीय आधार पर जाधव की पत्नी और उनकी मां को उनसे मिलने का मौका दिया था।

और पढ़ें: संरक्षणवाद पर बरसे मोदी, कहा-आतंकवाद व जलवायु परिवर्तन है बड़ा खतरा

HIGHLIGHTS

  • आईसीजे ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत और पाकिस्तान को जवाब दाखिल करने के लिए नई तारीख की घोषणा की है
  • आईसीजे ने कहा है कि जाधव मामले में भारत को 17 अप्रैल 2018 को अपना लिखित जवाब दाखिल करना होगा
  • वहीं पाकिस्तान को 17 जुलाई 2018 तक अपना जवाब दाखिल करना होगा

Source : News Nation Bureau

India and Pakistan ICJ Kulbhushan Jadhav Case International Court of Justice
      
Advertisment