logo-image

अमेरिका ने तुर्की पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि तुर्की को ब्रॉनसन को तत्काल रिहा करना चाहिए

Updated on: 27 Jul 2018, 10:59 AM

वाशिंगटन:

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने गुरुवार को कहा कि यदि गिरफ्तार किए गए अमेरिकी पादरी को तत्काल रिहा नहीं किया गया तो तुर्की पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। पेंस ने कहा कि तुर्की को अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रॉनसन को तत्काल रिहा करना चाहिए अन्यथा कड़े परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि 'तुर्की को ब्रॉनसन को तत्काल रिहा करना चाहिए'।

उन्होंने पादरी की गिरफ्तारी को पूरी तरह से शर्मनाक बताया।

गौरतलब है कि 50 वर्षीय पादरी को दो साल पहले जासूसी के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था। यदि वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 35 साल की सजा हो सकती है।

और पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही है बारिश से जगह जगह जलभराव