इंडोनेशिया में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 77 हुई, मलबे में फंसे बच्चे को पिता से मिलाया गया

इंडोनेशिया में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 77 हो गई है. वहीं, मलबे में फंसे एक बच्चे को निकालकर उसके पिता से मिला दिया गया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
इंडोनेशिया में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 77 हुई, मलबे में फंसे बच्चे को पिता से मिलाया गया

इंडोनेशिया में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़ी (फोटो-IANS)

इंडोनेशिया में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 77 हो गई है. वहीं, मलबे में फंसे एक बच्चे को निकालकर उसके पिता से मिला दिया गया. बाढ़ में घर नष्ट हो जाने से इस बच्चे के शेष परिजनों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित सेंतानी शहर में पांच महीने के एक बच्चे को उसके जमींदोज घर के मलबे से रविवार को जीवित निकाला गया और उसे उसके पिता से मिलाया गया. इस बच्चे की मां और भाई-बहन मलबे में मृत मिले.

Advertisment

उन्होंने कहा, 'उसकी (बच्चे) हालत स्थिर थी. उसका पिता हताश था, लेकिन अपना बच्चा पाकर वह खुश था.' वहीं, देश की आपदा मोचन एजेंसी ने कहा कि बाढ़ से मरने वालों की संख्या 58 से बढ़कर 77 हो गई है और तीन दर्जन से अधिक लोग अब भी लापता हैं. शनिवार को भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से आई आपदा के चलते दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं.

राष्ट्रीय आपदा मोचन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने कहा, 'मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि 43 लोग अभी भी लापता हैं.' राहत और बचावकर्मियों को जीवित लोगों की तलाश में कीचड़, चट्टानों और जगह-जगह गिरे पड़े पेड़ों जैसी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है. चिकित्सक अस्थाई तंबुओं में घायलों का इलाज कर रहे हैं. सेना ने कहा कि सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र से 5,700 लोगों को निकालकर अन्यत्र पहुंचाया गया है.

Source : PTI

indonesia flood indonesia
      
Advertisment