Advertisment

Indonesia Earthquake: सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से दहल उठा इंडोनेशिया का बाली, इतनी थी तीव्रता

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के बाली में मंगलवार तड़के भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गया. भूकंप के झटकों के आने से लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.0 मापी गई.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Earthquake

Indonesia Earthquake ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में मंगलवार सुबह लोगों की आंख भूकंप के तगड़े झटकों के साथ खुली. बाली द्वीप में आए भूकंप के झटकों से लोग समह गए और घरों से बाहर निकल आए. रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई. ये जानकारी यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के हवाले से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दी है. जानकारी के मुताबिक, इंडोनेशिया के बाली में आए इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घर में रखी चीजें हिलने लगी और अलमारियां में रखा सामान जमीन पर गिरने लगा. उसके बाद लोग अपने-अपने घरों से भागकर बाहर निकल आए. इस भूकंप से हुए नुकसान के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है और ना ही किसी के हताहत या घायल होने की कोई सूचना है. हालांकि, भूकंप की तीव्रता को देखते हुए जनहानि की भी आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: पुतिन ने PM Modi को चंद्रयान-3 की सफलता पर दी बधाई, G20 सम्मेलन को लेकर कही ये बात

धरती की सतह से 518 किमी नीचे था भूकंप केंद्र

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक,  इस भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के मातरम से करीब 201 किलोमीटर उत्तर में, धरती की सतह से करीब 518 किलोमीटर नीचे मापा गया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) इस भूकंप की तीव्रता 7.1 आंकी है. यूएसजीएस के मुताबिक, ये भूकंप इंडोनेशिया के पश्चिम नुसा तेंगारा, बंगसल के पास जमीन के भीतर 525 किमी की गहराई पर आया. इस भूकंप के बाद अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा है कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है. बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र सरगुजा जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप सोमवार देर शाम महसूस किया गया. इस घटना में भी किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई.

सोमवार शाम दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर के पास सोमवार शाम दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों के मुताबिक, पहला झटका देर शाम 8.04 बजे महसूस किया गया. जिसका केंद्र अंबिकापुर से 9 किमी दूर सतह से लगभग 10 किमी नीचे मापा गया. रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. वहीं भूकंप का दूसरा झटका देर शाम 8.26 बजे महसूस किया गया. जिसकी तीव्रता 3.9 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र अंबिकापुर शहर से 10 किमी दूर पूर्व में लगभग 11 किलोमीटर की गहराई पर था.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों सूरज पर करीब से नजर रखेगा ISRO, जानें आदित्य-L1 का मकसद 

HIGHLIGHTS

  • इंडोनेशिया के बाली में महसूस किए गए भूपंक के झटके
  • रिएक्टर स्केल पर 7.0 मापी गई भूकंप की तीव्रता
  • अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं

Source : News Nation Bureau

International News earthquake Earthquake in Indonesia indonesia Bali Earthquake Indonesia Earthquake earthquake news
Advertisment
Advertisment
Advertisment