30 दिन में भूकंप के 782 झटके, आखिर ये हो क्‍या रहा है? 

मामुजू में 189 लोगों को गंभीर चोटें आईं और 639 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, जिन मरीजों का इलाज प्रभावित अस्पतालों में किया गया था, उन्हें अब फील्ड अस्पतालों में भेज दिया गया है. 

author-image
Sunil Mishra
New Update
earthquake

30 दिन में भूकंप के 782 झटके, आखिर ये हो क्‍या रहा है? ( Photo Credit : File Photo)

इंडोनेशिया के पश्चिम सुलावेसी प्रांत में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप में अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 800 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. भूकंप प्रभावित क्षेत्र से 15,000 लोगों को सुरक्षित पर ले जाया गया है. अफसरों के अनुसार, पिछले 30 दिनों में इंडोनेशिया में 6.0 या उससे अधिक तीव्रता के तीन भूकंप, 5.0 और 6.0 के बीच तीव्रता के 22 भूकंप, 4.0 और 5.0 के बीच तीव्रता के 143 झटके, 3.0 और 4.0 के बीच 367 झटके और 2.0 और 3.0 के बीच 247 झटके आए हैं.

Advertisment

अफसरों के अनुसार, भूकंप के कारण घरों और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जति ने बताया कि शुक्रवार को मामुजू शहर और मजेने जिले में आए भूकंप के बाद आने घायल हुए लोगों का फील्ड हॉस्पिटल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

प्रवक्ता ने खुलासा किया कि, मामुजू में 189 लोगों को गंभीर चोटें आईं और 639 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, जिन मरीजों का इलाज प्रभावित अस्पतालों में किया गया था, उन्हें अब फील्ड अस्पतालों में भेज दिया गया है. प्रांतीय सामाजिक कार्यालय के एक अधिकारी सियरीफुद्दीन एस, के अनुसार, भूकंप ने मामुजू में मित्रा मनकारा अस्पताल को तबाह कर दिया है. 

प्रवक्ता ने कहा कि स्थानांतरित किए गए लोगों को 10 निकासी केंद्रों में ठहराया गया है, और प्रभावित लोगों को आपातकालीन राहत सामग्री भेजी गई है. वहीं खतरे का मूल्यांकन और प्रभावित लोगों को स्थानांतरित किए जाने का काम वर्तमान में जारी है.

भूकंप से साल 2019 में 26 सितंबर को करीब 41 लोग मारे गए थे, जबकि 1,578 अन्य घायल हुए थे और करीब 150,000 से अधिक लोगों को स्थानांतरित किया गया था. तब भूकंप की तीव्रता 6.5 थी.

Source : IANS

इंडोनेशिया earthquake इंडोनेशिया में भूकंप Indoneshia Earthquake Indoneshia भूकंप
      
Advertisment