इंडोनेशिया एयरफोर्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 13 की मौत

इंडोनेशिया के पूर्वी क्षेत्र में रविवार को एक सैन्य विमान हरक्युलस दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
इंडोनेशिया एयरफोर्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 13 की मौत

हरक्युलिस विमान फाइल फोटो

इंडोनेशिया के पूर्वी क्षेत्र में रविवार को एक सैन्य विमान हरक्युलस दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई। 'बीबीसी' ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश के पूर्वी प्रांत पापुआ में इंडोनेशियाई वायु सेना द्वारा संचालित एक हरक्यूलिस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि विमान में तीन पायलट और 10 सेना के जवान मौजूद थे। ये लोग टिमिका से खाने-पीने का सामान लेकर वामेन जा रहे थे। इसी बीच ये विमान पहाड़ों के पास काफी नीचे आ गया था।

साल 2015 के जून महीने में इसी तरह वायु सेना का एक दूसरा प्लेन भी मेडन इलाके से उड़ने के कुछ ही देर बाद गिर गया था। इस घटना में 12 क्रू मेंबर्स और करीब 109 पैसेंजर्स और जमीन पर 22 लोगों की मौत हो गई थी।

Source : News Nation Bureau

indonesia Air force Hercules
      
Advertisment