इंडोनेशिया में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। बचावकर्मियों ने आठ शवों को बरामद कर लिया है।
राष्ट्रीय तलाशी एवं बचाव कार्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार को मध्य जावा के तेमांगंग जिले में उस समय हुई, जब हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकरा गया।
प्रवक्ता मरसूडी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर राहत कार्य में लगा हुआ था और डिएंग ज्वालामुखी के फटने के पर उस इलाके में फंसे लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने पहुंचा था कि अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
और पढ़ें: 4 जुलाई को पीएम मोदी का इज़राइल दौरा, किन मुद्दों पर बनेगी बात
प्रवक्ता ने बताया कि हेलीकॉप्टर में चालक दल के चार सदस्यों के साथ चार बचावकर्मी भी सवार थे।
उन्होंने सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी को फोन पर बताया, 'सभी आठों शवों को बरामद कर लिया गया है और उन्हें गोटोट सुब्रोतो नौसेना अस्पताल ले जाया गया है।'
मरसूडी ने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा आयोग मामले की जांच कर रहा है।
और पढ़ें: पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार इज़राइल, सायबर सुरक्षा पर होगी बात
Source : IANS