/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/17/indigo-32.jpg)
IndiGo ( Photo Credit : Twitter/ANI)
भारत की यात्री विमान कंपनी इंडिगो (IndiGo) की यूएई के शारजाह से हैदराबाद जा रही फ्लाइट (IndiGo Sharjah-Hyderabad flight diverted to Karachi) में खराबी आ गई, जिसके बाद उसे पाकिस्तान के कराची शहर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी है. बताया जा रहा है कि इस विमान के इंजन में खराबी (Technical Defect in the Aircraft) आ गई थी जिसकी वजह से उसे आपात लैंडिंग करनी पड़ी है. पिछले दो सप्ताह में यह कराची में किसी भारतीय यात्री विमान के आपात लैंडिंग की दूसरी घटना है.
शारजाह से हैदराबाद आ रही थी फ्लाइट
जानकारी के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर से हैदराबाद जा रहे इस विमान के इंजन में खराबी आ गई थी. पायलट ने पाकिस्तान से आपातलैंडिंग की अनुमति मांगी. इसके बाद यात्री विमान को कराची में उतरने की अनुमति दे दी गई.
After the pilot of the Sharjah-Hyderabad flight observed a technical defect in the aircraft, as a precaution the aircraft was diverted to Karachi, Pakistan. An additional flight is being sent to Karachi to fly the passengers to Hyderabad: IndiGo airlines
— ANI (@ANI) July 17, 2022
स्पाइसजेट का विमान भी उतरा था कराची
इससे पहले, 5 जुलाई को भारत से यूएई के दुबई शहर जा रहे स्पाइस जेट कंपनी के प्लेन को कराची एयरपोर्ट में इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. स्पाइस जेट की SG-11 फ्लाइट ने दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरी थी. इसी बीच रास्ते में विमान में तकनीकी खामी पता चलने पर उसके इमर्जेंसी लैंडिंग का फैसला किया गया. इस प्लेन में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे.
HIGHLIGHTS
- इंडिगो की फ्लाइट कराची उतरी
- शारजाह से हैदराबाद आ रही थी फ्लाइट
- यात्रियों को दूसरे प्लेन ले लाने की हो रही व्यवस्था