New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/24/40-IndianwomanUzma.jpg)
भारतीय महिला उज़मा और उसे धोखा देने वाला ताहिर अली (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारतीय महिला उज़मा और उसे धोखा देने वाला ताहिर अली (फाइल फोटो)
मजबूरन पाकिस्तान में शादी करने वाली भारतीय महिला उज़मा को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए भारत आने की इजाजत दे दी है।
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि हाईकोर्ट ने उज़मा को सुरक्षा देने के लिए कहा है। हाईकोर्ट ने पुलिस से कहा, 'वह भारतीय महिला उज़मा को वाघा बॉर्डर तक सुरक्षा मुहैया कराए।'
आपको बता दें की उज़मा ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि वह भारत लौटाना चाहती है। बीती आठ मई को उज़मा ने आरोप लगाया था कि उसे बंदूक की नोंक पर पाकिस्तान में ताहिर अली से निकाह करने को मजबूर किया गया।
Indian woman Uzma, who married a Pakistani man, has been given the permission to travel to India by Islamabad High Court: Pakistan media
— ANI (@ANI_news) May 24, 2017
Islamabad High Court also ordered that police provide security to Indian woman Uzma till Wagah Border: Pakistan media
— ANI (@ANI_news) May 24, 2017
साथ ही उज़मा ने कहा था कि उसे इस बात का पहले से पता नहीं था कि ताहिर पहले से ही शादशुदा है और चार बच्चों का बाप है। वहीं, उज़मा के आरोपों को ताहिर ने खारिज किया था।
और पढ़ें: आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश में थी पाक आर्मी, भारत ने बंकर किया ध्वस्त
उज़मा ने यह भी आरोप लगाया था कि उसे नींद की गोलियां दी जाती रहीं और जबरन पाकिस्तान लाया गया। उन्होंने कहा, 'मेरा मानसिक, शारीरिक व यौन शोषण किया गया।'
उज़मा ने उत्पीड़न के बाद इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में शरण ली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की उज़मा और ताहिर अली मलेशिया में मिले थे। इसके बाद उजमा वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान पहुंचीं और दोनों ने वहां 3 मई को निकाह कर लिया था। जिसके ठीक बाद उन्होंने 5 मई को भारतीय अधिकारियों से मदद मांगी।
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau