देने वाला जब भी देता है तो छप्परफाड़ कर देता है। कुछ ऐसा ही दुबई में रहने वाले एक भारतीय दुकानदार के साथ हुआ। लॉटरी के एक टिकट ने दुबई के एक भारतीय की किस्मत कुछ ऐसी बदली कि मामूली सा स्टोरकीपर करोड़पति बन बैठा।
दुबई में रहने वाले एक भारतीय दुकानदार आजेश पद्मनाभन को दुबई ड्यूटी फ्री के लकी ड्रॉ में उसे दस लाख डॉलर (तकरीबन छह करोड़ 70 लाख रुपये) की एक बड़ी रकम मिली। आजेश का दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलीनायर प्रमोशन की सूची में शामिल हो गये है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: सीरिया की बच्ची अल आबेद ने पूछा- 'मिस्टर ट्रंप क्या आप 24 घंटे लगातार भूखे रहे हैं?'
दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रॉ में सीरीज 235 में उनकी टिकट संख्या 1584 इनाम के लिए चुना गया। खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार आजेश दो बच्चों के पिता है और फेडरल इलेक्ट्रिसिटी ऐंड वाटर अथॉरिटी में काम करते हैं। वह मिलिनायर प्रोमोशन में नियमित हिस्सा लेते है और उन्होंने यह टिकट ऑनलाइन लाइन खरीदा था। आजेश ने अपनी जीत पर कहा, 'मेरी जीत के लिए दुबई ड्यूटी फ्री, तुम्हारा शुक्रिया'।
इस लॉटरी में दो विजेताओं की घोषणा की गई, जिसमें दूसरा नाम दुबई में रहने वाली लेबनानी नागरिक डैनी जारा है, जिन्होंने अपनी बेटी डेनिला जारा के नाम से टिकट खरीदा था।
Source : News Nation Bureau